तेजस

Friday, April 16, 2010

जौनपुर का पुराना शाही किला

पिछले साल गर्मियों में मई अपने मित्र राजेश के शादी में उसके गावं गया था जो जौनपुर शहर के नजदीक है.वह काफी दोस्त आये हुए थे जिनमे से कुछ जौनपुर के स्थानीयं निवासी भी थे जिन के साथ जौनपुर घूमने का मौका मिला.जिसमे गोमती नदी पर बना पुराना पूल और नदी के ही किनारे स्थित पुराना शाही किला सबसे आकर्षक था .

किले के मुख्या द्वार पे लगा नोटिस बोर्ड जिसपर किले के बारे में संछिप्त जानकारियां है.



किले कुछ सुहावने दृश्य













किले के अन्दर से पुराने पुल का दृश्य



किले के अन्दर से सदभावना पुल का दृश्य

Thursday, January 7, 2010

Kempty Fall

Kempty Fall, मसूरी से चकराता रोड पर 15 किलोमीटर दूर स्थित है जो देहरादून और मसूरी का सबसे लोकप्रिय आकर्षण है.यह जगह एक ब्रिटिश अधिकारी जॉन मकिनन द्वारा १८३५ के आस पास एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया था. यह झरना उच्च पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है जो 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता हुआ पानी एक लुभावनी दृश्य प्रदान करता है.


Labels: