Kempty Fall
Kempty Fall, मसूरी से चकराता रोड पर 15 किलोमीटर दूर स्थित है जो देहरादून और मसूरी का सबसे लोकप्रिय आकर्षण है.यह जगह एक ब्रिटिश अधिकारी जॉन मकिनन द्वारा १८३५ के आस पास एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया था. यह झरना उच्च पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है जो 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता हुआ पानी एक लुभावनी दृश्य प्रदान करता है.


Labels: fall